रिश्तों को सम्भाल कर रखना ;
रिश्ते टूट ना जाएँ।
जैसे दिए की कोई टिमटिमाती बाती हो ;
जैसे नाज़ुक कलियों की पंखुड़िआ हो;
जैसे नाज़ुक कलाइयों की चुड़िआं हो;
जैसे जुलाहे के कच्चे धागे हो ;
ये तो शायद जुड़ भी जाएँ ;
पर रिश्ते टूटे तो जुड़ नहीं पाते;
हाँ, अगर जुड़ भी जाएँ ;
तो गांठे पड़ जाती हैं।
रिश्ते टूट ना जाएँ।
जैसे दिए की कोई टिमटिमाती बाती हो ;
जैसे नाज़ुक कलियों की पंखुड़िआ हो;
जैसे नाज़ुक कलाइयों की चुड़िआं हो;
जैसे जुलाहे के कच्चे धागे हो ;
ये तो शायद जुड़ भी जाएँ ;
पर रिश्ते टूटे तो जुड़ नहीं पाते;
हाँ, अगर जुड़ भी जाएँ ;
तो गांठे पड़ जाती हैं।
Chitrangada Sharan, 28.02.2014
All Rights Reserved.
Image source: Chitrangada Sharan Images
SlotCity - Casino - MapyRO
ReplyDeleteCheck out the map of 나주 출장샵 SlotCity Casino, Nevada. 의정부 출장샵 Map of SlotCity Casino, with real photos, reviews 상주 출장마사지 and ratings. 광명 출장샵 Map of SlotCity Casino, 화성 출장안마